नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को मेरठ विकास प्राधिकरण ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लान भेज दिया है। सोमवार को सभी जोनल प्रभारियों को सचिव ने आवश्यक निर्देश जारी कर दिए। इसके तहत खुले में निर्माण सामग्री न फैलने और निर्माण के दौरान प्रदूषण न होने देने को कहा गया है।
बता दें कि एनजीटी की ओर से बीते दिनों 16 विभागों को नोटिस भेजा गया था। मेरठ में खतरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई थी। ऐसे में एमडीए ने अब एनजीटी को प्लान भेजा है। इसी के साथ चीफ टाउन प्लानर इश्तियाक अहमद ने जोनल अफसरों को एनजीटी के नोटिस के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
चीफ टाउन प्लानर ने बताया कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री खुले में ना पड़े रहने, डम्फर या ट्रक द्वारा निर्माण सामग्री ढक कर लाने, प्लांट में इनके खड़े होने पर ढके जाने और किसी भी सूरत में प्रदूषण न होने के निर्देश दिए गए हैं।