
सीआरएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना से 5.23 लाख लोगों की मौत हुई। इन आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि कैसे कोरोना काल में मौत के पंजीकरण की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ था।Read Also:-मेरठ : कोरोना के आज फिर 6 केस मिले, पिछले 24 घंटे में जनपद में कोरोना के 20 मरीज मिले, जिले में एक्टिव मामलों की संख्या हुई 38
सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक 5.23 लाख लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। सीआरएस 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 अप्रैल 2022 तक कुल 5,23,693 लोगों की मौत कोरोना से हुई। साल 2020 में कुल 1.48 लाख लोगों की मौत कोरोना से हुई। वहीं, 2021 में यह संख्या बढ़कर 3,32,492 हो गई।
2022 में अब तक 42,207 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि सीआरएस के तहत भारत में जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड रखा जाता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में जन्म पंजीकरण में भारी गिरावट आई थी, वहीं दूसरी ओर मृत्यु पंजीकरण में काफी वृद्धि हुई थी। सीआरएस रिपोर्ट 2020 में कहा गया है कि बर्थ पंजीकरण 2018 में 11.65 लाख और 2019 में 15.51 लाख से घटकर 5.98 लाख हो गया था।
2020 के आंकड़ों में देखा जा सकता है कि मरने वालों की संख्या 2019 की तुलना में 4.75 लाख बढ़ गई थी। भारत में मंगलवार को कोरोना के कुल 2568 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,84,913 हो गई। अब सिर्फ 19137 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की जान गई है। वर्तमान में दैनिक सकारात्मकता दर 0.61 है। भारत में भी टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 189.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।