उत्तर प्रदेश में 25 दिन में 2500% बढ़े कोरोना के मामले, राज्य में टूटा 68 दिन का रिकॉर्ड, नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 1100 कोरोना मरीज मिले

0
406
उत्तर प्रदेश में 25 दिन में 2500% बढ़े कोरोना के मामले, राज्य में टूटा 68 दिन का रिकॉर्ड, नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 1100 कोरोना मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। तीसरी लहर कमजोर होने के बाद गुरुवार को पिछले 68 दिनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 361 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 25 दिनों के भीतर पॉजिटिव केसों में 2500% की वृद्धि हुई है।Read Also:-Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार ने आत्महत्या (Suicide) रोकने के लिए की खास प्लानिंग, जानिए क्या करेगी सरकार

सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि
गुरुवार को 92 हजार सैंपल की जांच की गई। जिसमें गौतमबुद्धनगर में 167, गाजियाबाद में 107 और लखनऊ में 15 संक्रमित मिले हैं। अकेले गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 1100 है। वहीं, राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1742 हो गई है।

सरकार के मुताबिक राज्य में अब तक 11 करोड़ 17 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं अब तक 20 लाख 50 हजार 443 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

राज्य में पिछले 10 दिनों की टेस्टिंग गिनती

तारीखटेस्टिंग काउंट
4 मई92 हजार 47
3 मई90 हजार 117
2 मई92 हजार 726
1 मई96 हजार 242
30 अप्रैल1 लाख 20 हजार 467
29 अप्रैल1 लाख 28 हजार 27
28 अप्रैल1 लाख 26 हजार 523
27 अप्रैल1 लाख 15 हजार 352
26 अप्रैल1 लाख 34 हजार 893
25 अप्रैल91 हजार 673
24 अप्रैल94 हजार 324

25 दिनों में 9 लोगों की कोरोना से जान चली गई
पिछले 25 दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से राज्य भर में करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मेरठ के एक बुजुर्ग के अलावा चंदौली और अमरोहा में भी एक-एक मौत हुई है। वहीं, 25 अप्रैल की रिपोर्ट में बाराबंकी में दो मौतों का जिक्र था। 11 अप्रैल से 4 मई के बीच 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

9 मौतें कब और कहां हुई?

तारीख-जगहमौत
16 अप्रैल – हरदोई1 मौत
17 अप्रैल – बागपत1 मौत
18 अप्रैल – प्रयागराज1 मौत
22 अप्रैल – प्रयागराज1 मौत
24 अप्रैल – बाराबंकी2 मौत
26 अप्रैल – अमरोहा1 मौत
28 अप्रैल – मेरठ1 मौत
30 अप्रैल – चंदौली1 मौत

राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 64 लाख 57 हजार 314 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 15 करोड़ 30 लाख 12 हजार 516 को पहली खुराक और 13 करोड़ 13 लाख 23 हजार 510 को दोनों खुराक मिली हैं।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here