भारत में 225 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने की अहम साझेदारी

0
199

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय वैक्‍सीन है, जिसे बनाने में सैंकड़ों वैज्ञाानिक रात-दिन जुटे हुए हैं। ऐसे में इस महामारी से जूझ रहे भारत और निम्न आय वाले देशों के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने शुक्रवार को कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और गावी के साथ बड़ी साझेदारी हुई है। इस साझेदारी की वजह से भारत और निम्न आय वाले देशों को सिर्फ 3 डॉलर यानि 225 रुपये में वैक्‍सीन मिलेगी। अब इंतजार बस कोरोना वैक्‍सीन के ह्यूमन ट्रायल के पूरा होने का है।

यह वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के आखिरी दौर में है। भारत में इसे ‘कोविशील्ड’ नाम से वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया लॉन्‍च करेगी। कंपनी का दावा है कि जल्द ही यह लोगों के लिए उपलब्ध होगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का भी उत्पादन करेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत और निम्न आय वाले देशों के लिए कोविशील्ड और नोवावैक्‍स वैक्सीन के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ खुराक के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शुक्रवार को बहुत बड़ी साझेदारी हुई है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और गावी के साथ बड़ी साझेदारी हुई है। इस साझेदारी का सीधा फायदा भारत जैसे देशों को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here