बच्चे की कोरोना की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए। दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले विशाखापत्तनम का ही एक मरीज भर्ती हुआ था।
23 मार्च 2023 को जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। एक माह के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या 154 पर पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में दो मरीज भर्ती हैं। एक का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज और एक का निजी अस्पताल में चल रहा है। निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया जाएगा। जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. शहर के विभिन्न इलाकों दयालबाग, सदरभट्टी, शाहगंज, कमला नगर, खंदारी, शहजादी मंडी, दयालबाग, शिवाजी नगर में कोरोना के मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- पड़ोसी का उत्पीड़न: पत्नी के सामने बेइज्जती होने पर शर्म से दे दी जान, यू-ट्यूब पर डाला पोस्ट, कहा- अब और नहीं जीना
एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित
कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई। शहजादी मंडी के मुनरो रोड निवासी 10 वर्षीय बच्ची, 40 वर्षीय व्यक्ति व 73 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना मिला है. वहीं वैभव वाटिका दयाल के एक ही परिवार के दो सदस्यों 33 वर्षीय युवक और 68 वर्षीय बुजुर्ग में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala