Corona Virus: WHO ने बताया कब आएगा कोरोना का नया वेरिएंट, बहुत तेजी से फैलेगा अगला वायरस

0
556
Young team during coronavirus lab tests. Wearing protective masks and caps
Corona Virus: WHO ने बताया कब आएगा कोरोना का नया वेरिएंट, बहुत तेजी से फैलेगा अगला वायरस

दो साल में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। हर बार जब इसकी लहर कमजोर होती है तो लोगों से इस महामारी के खत्म होने की उम्मीद की जाती है, तब तक एक नया संस्करण आ जाता है। Omicron इसका नवीनतम संस्करण था और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि यह अंतिम नहीं था। WHO ने इस बारे में भी बात की है कि नया वेरिएंट कब आएगा। जानकारों का कहना है कि वेरिएंट कभी भी आ जाते हैं, लेकिन अगले वेरिएंट को आने में वक्त लगेगा। डॉ मारिया वान कारखोफ ने कहा कि Omicron चिंता का कारण बनने वाला अंतिम संस्करण नहीं था, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने चार अलग-अलग संस्करणों पर नज़र रखी।Read Also:-Digital Voter ID Card: अपने स्मार्ट फ़ोन से डाउनलोड करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, यहां जानिए सबसे आसान तरीका

ट्रैकिंग म्यूटेशन
डॉक्टर मारिया ने अगले कोविड वेरियंट के बारे में बताया, हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जानते हैं लेकिन हम सब कुछ नहीं जानते। और ईमानदारी से कहूं तो ये वेरिएंट वाइल्ड कार्ड की तरह हैं। इसलिए चूंकि यह वायरस बदल रहा है और उत्परिवर्तित हो रहा है, हम इसे ट्रैक कर रहे हैं।

फैलने की गति तेज होगी
लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. मारिया ने बताया, Omicron चिंता का नवीनतम संस्करण है। यह आखिरी नहीं होगा। उम्मीद है कि अगला संस्करण आने में कुछ समय लगेगा। हालांकि अभी जो वेरिएंट आएंगे, उनके फैलने की रफ्तार काफी तेज होगी। इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम न केवल टीकाकरण में तेजी लाएं बल्कि इसके प्रसार को भी कम करें।

इससे ज्यादा खतरनाक क्या होगा?
डॉ मारिया ने पिछले महीने बताया था कि अगला वेरिएंट Omicron से तेज होगा, लेकिन इसका जवाब अभी नहीं दिया गया है कि यह उतना खतरनाक होगा या नहीं। Omicron संस्करण अब तक अधिकांश देशों में पाया गया है। कई देशों में इसकी संक्रमण दर घट रही है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here