कोरोना की रफ्तार बढ़ी: राजधानी का आर-वैल्यू बढ़कर 2.1 हुआ; IIT मद्रास में अब तक 55 लोग कोरोना संक्रमित, UP में बीते दिन 187 केस दर्ज किए गए

0
448
कोरोना की रफ्तार बढ़ी: राजधानी का आर-वैल्यू बढ़कर 2.1 हुआ; IIT मद्रास में अब तक 55 लोग कोरोना संक्रमित, UP में बीते दिन 187 केस दर्ज किए गए

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार चौथे दिन कोरोना के 2,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। देश में आखिरी दिन कोरोना के कुल 2,527 नए मामले मिले, जबकि 33 लोगों की मौत हुई है। पिछली बार 2,528 मामले 17 मार्च को मिले थे जब कोविड के मामले कम थे।Read Also:-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ग्राहक इन दो नंबरों से आने वाली कॉल को भूलकर भी ना उठाये, हो सकता है बड़ा नुकसान!

देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15,079 है। पिछली बार 28 मार्च को 15 हजार से ज्यादा एक्टिव (15,378) केस दर्ज किए गए थे। लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते बहुत जल्द चौथी लहर आने की संभावना है।

वहीं राजधानी दिल्ली में न सिर्फ नए मामले बढ़े हैं, बल्कि इस हफ्ते वहां आर-वैल्यू भी बढ़ा है। आर-वैल्यू वह आंकड़ा है, जो बताता है कि कोरोना किस रफ्तार से फैल रहा है। आईआईटी-मद्रास के विश्लेषण के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली का आर-वैल्यू 2.1 रहा है यानी हर संक्रमित मरीज कम से कम दो अन्य लोगों में संक्रमण फैला रहा है।

दिल्ली के लिए कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के माध्यम से यह प्रारंभिक विश्लेषण गणित विभाग, आईआईटी-मद्रास और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमैटिक्स एंड डेटा साइंस द्वारा किया गया है। पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर नीलेश एस. उपाध्याय और प्रोफेसर एस. सुंदर के निर्देशन में किए गए एनालिसिस में देश की R-Value 1.3 आंकी गई है। बता दें कि यदि R-Value 1 से नीचे दर्ज होती है तो इसे महामारी का अंत मान लिया जाता है। । आपको बता दें कि अगर R-Value 1 से नीचे दर्ज किया जाता है तो इसे महामारी का अंत माना जाता है। हालांकि, विश्लेषण में शामिल आईआईटी-मद्रास के गणित विभाग के डॉ. जयंत झा ने कहा कि मौजूदा आर-मूल्य के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता है कि दिल्ली में चौथी लहर शुरू हो गई है।

दिल्ली में ढाई महीने बाद मिले इतने मामले
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के प्रमुख राज्यों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में शुक्रवार को 1,042 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.64% रही। आखिरी बार इतने मामले 10 फरवरी को मिले थे।

दिल्ली ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

IIT-मद्रास में अब तक मिले 55 कोरोना पॉजिटिव
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि IIT मद्रास में अब तक कुल 55 लोगों ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। तमिलनाडु में शुक्रवार को 57 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि गुरुवार को यह संख्या 39 थी। जे राधाकृष्णन ने गुरुवार को आईआईटी मद्रास परिसर का भी दौरा किया।

हरियाणा दूसरे नंबर पर है
दिल्ली में बढ़ते मामलों का असर उससे सटे हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। हरियाणा को देश में कोरोना के दूसरे सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 385 मामले मिले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 3.48% पर पहुंच गया है। हरियाणा में अंतिम दिन कुल 10,880 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए।

केरल में मास्क अनिवार्य करने पर फैसला लंबित
केरल में शुक्रवार को 315 नए मामले मिले। अच्छी खबर यह है कि यहां कोई मौत नहीं हुई। पिछले दिन हुई 31 मौतों को नए आंकड़ों में शामिल किया गया। यहां कोरोना के मामले कम होने के बाद सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

मास्क अनिवार्य करने पर राज्य सरकार कोई फैसला नहीं ले पा रही है। यहां मास्क नहीं पहनने पर चालान भी हटा दिया गया है।

नोएडा, उत्तर प्रदेश में आधे से ज्यादा मामले
उत्तर प्रदेश में अंतिम दिन 187 मामले दर्ज किए गए। यहां अकेले नोएडा में 107 नए मामले मिले। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,044 है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने बचाव और इलाज के इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना को लेकर हर स्तर पर सावधानी और सतर्कता बरती जाए।

महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 121 मामले सामने आए, जबकि किसी की मौत नहीं हुई। यहां एक दिन में 26,313 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए हैं। सबसे ज्यादा 68 नए मामले मुंबई में मिले हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या अब 474 हो गई है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यहां कोरोना मामलों की समीक्षा की थी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here