एयर इंडिया
– फोटो: पिक्साबे
विस्तार
पुणे से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान की मंगलवार को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। एयर इंडिया ने कहा कि उसके विमान एआई858 पुणे-दिल्ली रूट की उड़ान के विंडशील्ड में दरार के कारण विमान को प्राथमिकता से उतारा गया। विमान में 180 यात्री सवार थे।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala