नोएडा। आम आदमी का क्या कहना, अब पुलिस भी ठगों के जाल में फंसती जा रही है। जनपद गौतमबुद्ध नगर के पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक राहुल सिंह राठौर के दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा कर किसी ने ढाणी एप से 20 हजार रुपये का कर्ज ले लिया.
कर्ज लेने वाले ठग ने नाम और खाता संख्या में कांस्टेबल के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन फोटो और मोबाइल नंबर किसी और का लगा लिया. इस मामले में सिपाही ने थाना सूरजपुर में शिकायत की है.
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/crime-is-not-reducing-even-in-yogi-government-now-thugs-have-taken-loan-in-the-name-of-constable/36051