ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो क्राइम माफिया घोषित, ऐसे हुआ था पुलिस कस्टडी से फरार

0
747

मोस्ट वांटेड और ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो को सवा साल बाद मेरठ पुलिस ने अपराध माफिया घोषित किया है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बदन सिंह उर्फ बद्दो पुत्र चरन सिंह निवासी बेरीपुरा टीपीनगर बार-बार एक अभ्यस्त अपराधी है।

वह बार-बार अपराध कर रहा है। उसने आर्थिक और भौतिक के लिए अपराध किया, जिससे आम जनता में भय और रोष व्याप्त है। ऐसे अभ्यस्त अपराधी की लगातार निगरानी और प्रभावी कार्रवाई के लिए बद्दो को जिले का अपराध माफिया घोषित किया गया है।

बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से होटल मुकुट महल से फरार हुआ था। लेकिन कुछ दिन भागदौड़ के बाद पुलिस ने बद्दो की तलाश ही बंद कर दी थी। जिसको लेकर सवाल उठ रहे थे। करीब सवा साल बाद भी पुलिस यह तक पता नहीं लगा पाई है कि बद्दो देश में है या बाहर।

पुलिस अभी तक कयास ही लगा रही है कि बद्दो भारत में ही कहीं छिपा है। कानपुर प्रकरण के बाद पुलिस की नींद टूटी। यह शासन की सख्ती का ही असर है कि फरारी के मुख्य आरोपी बताए गए होटल मालिक मुकेश गुप्ता के खिलाफ भी एक सप्ताह पहले ही कार्रवाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here