मेरठ 21 फरवरी (प्र) मेरठ स्वाट और सदर थाना पुलिस ने मिलकर एटीएम खोलकर कैश चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये दो बदमाश राकेश राय और मोहम्मद नाजिम अंसारी हैं। दोनों रुद्रपुर इंद्राचौक के रहने वाले हैं। ये बदमाश एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे उड़ा लेते थे। चोरों ने हाल ही में भैंसाली बस स्टैंड के पास इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम मशीन और थाना मेडिकल स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम मशीन के डिस्पेंसर में सेंध लगाकर रुपये चुरा लिये थे. दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यूट्यूब से वीडियो देखकर एटीएम मशीन खोलना सीखा। वीडियो में दिखाई गई लोहे की पत्ती वाली मशीन को ये चोर खुद बनाने लगे। सबसे पहले इस पत्ते के आकार की मशीन को आजमाया। ट्रायल में सफल रहे इन शातिर चोरों ने पत्ते जैसी मशीन बना ली और उससे एटीएम मशीन खोलने लगे. ये चोर एटीएम मशीन में जाकर अपनी पत्ती मशीन को एटीएम के डिस्पेंसर में डालकर चोरी करते थे।
स्वाट टीम और थाना पुलिस ने मिलकर ट्रांजिट कैंप थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड निवासी राकेश राय पुत्र भरत राय को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मोहम्मद नाजिम अंसारी पुत्र मोहम्मद कासिम अंसारी निवासी कल्याणी व्यू, रवींद्र नगर थाना, रुद्रपुर, इंद्रा चौक, जिला ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने चोरों के पास से एटीएम तोडऩे के औजार, मशीन ब्लेड, मशीन ब्लेड, चिमटी, मोबाइल, बलेनो कार, कैश व 12 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
.
News Source: https://meerutreport.com/crooks-used-to-come-to-up-from-uttarakhand-to-rob-atms-learned-to-temper-atms-from-youtube/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=crooks-used-to-come-to-up-from-uttarakhand-to-rob-atms-learned-to-temper-atms-from-youtube