क्षेत्र में खाद की समस्या से किसान लगातार जूझ रहे हैं, आए दिन सहकारी समितियों पर किसानों की भारी भीड़ जुटी रहती है। लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। शुक्रवार को अफजलगढ़ के कादराबाद किसान सेवा सहकारी समिति के नबाबपुरा स्थित गोदाम पर खाद के लिए मारामारी देखने को मिली।
खाद लेने के लिए किसानों की करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई, वहीं समिति पर भारी भीड़ के बीच हंगामे का माहौल रहा। बड़ी बात यह है कि इस दौरान अधिकांश लोग बिना मास्क के और शारीरिक दूरी के नियमों को तोड़ते हुए नजर आए।
जबकि अफजलगढ़ सहित धामपुर तहसील क्षेत्र में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 20 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जबकि शुक्रवार को अफजलगढ़ क्षेत्र में ही 8 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
शुक्रवार को कादराबाद किसान सहकारी समिति पर खाद आने की सूचना पर किसानों को भारी भीड़ एकत्र हो गई। काफी समय से खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा भी किया और जल्दी खाद लेने को लेकर अफरा तफरी का माहौल रहा। हालांकि बाद में समिति के कर्मचारियों ने किसानों को समझाया और उनकी लाइन लगवाई और थोड़ा थोड़ा खाद सभी को देने की बात।