नोएडा। साइबर सेल थाना सेक्टर-36 ने अमेजन कंपनी के सर्विस पार्टनर आकाश लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन सॉल्यूशन नोएडा के आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उसने सर्विस पार्टनर की आईडी से 167 शिपमेंट का पिकअप कर करीब 57 लाख 50 हजार की ठगी की है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण गावा निवासी हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उसकी उम्र 22 साल है और 12वीं पास है।
दरअसल, 19 मार्च 2021 को मेरठ निवासी सुरेंद्र पाल ने साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. करीब दो साल तक चली जांच के बाद आरोपी करण गावा को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अनिल बेनीवाल, सचिन, अरविंद और सीताराम सहित इसके पांच और साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/cyber-u200bu200bcell-arrested-fraud-of-57-50-lakhs-using-service-partner-id-of-amazon-company/36225