हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग इन दिनों लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग पेंतरे अपना रहे हैं। अब इन साइबर ठगों ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर परिचितों को संदेश भेजें और पैसे मांगे। जब पुलिसकर्मियों ने अभिषेक वर्मा को कॉल किया तो उन्हें मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने सभी से अपील की कि इस तरह के मैसेज पर विश्वास ना करें। आईपीएस अभिषेक वर्मा ने मामले की जांच साइबरसेल को दी है।आपको बता दें इन दिनों साइबर ठग फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी कर रहे हैं। इसके लिए वह तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं। अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
Previous articleग्राम पंचायत को मिली एम्बुलैस
.
News Source: https://ehapurnews.com/cyber-cell-engaged-in-investigation-of-fraud-by-creating-fake-account-of-sp/