हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की छात्राओं ने एक बार फिर प्रदेश व देश में हापुड़ जनपद का नाम रोशन किया है। लखनऊ में खेलो इंडिया में अटोला स्थित डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया नागर तथा रविता ने अपना दम दिखाया है। रिया नागर ने कोच गौरव राजोरा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया और शॉट पुट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। रिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वहीं रविता ने 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान हासिल किया है जिसके बाद बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस अवसर पर प्रबंधक जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Previous articleNCERT की किताबें हुई महंगी!Next articleदंपती ने किराएदार बन मालिक के घर से की चोरी, डेढ़ माह बाद मुकदमा दर्ज
.
News Source: https://ehapurnews.com/daughters-showed-amazing-performance-in-khelo-india-organized-in-lucknow/