
मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में एक कंपनी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का शव 30 मिनट तक फैक्ट्री में पड़ा रहा। युवक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की भी तीखी नोकझोंक हुई।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलताशी गांव निवासी दीपक कुमार (40) 1 साल से जंगेठी गांव के पास पेप्सी कंपनी में कार्यरत था. कंपनी में शनिवार रात 10.40 बजे मालवाहक वाहन पहुंचा था। कार में कुछ सामान जा रहा था। तभी यह कार ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को छू गई। दीपक ने जैसे ही गेट खोला, उसमें करंट लगने से दीपक चौंक गया। दीपक जमीन पर गिर पड़ा। यह देख अन्य कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। आधे घंटे बाद कंपनी के अन्य कर्मचारी दीपक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लापरवाही कहकर परिवार ने किया हंगामा
युवक की मौत की खबर मिलते ही अन्य ग्रामीण व परिजन भी अस्पताल पहुंचे और कंपनी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हंगामे के दौरान परिजनों ने कंपनी मालिक को मौके पर आने को कहा। लेकिन जब मालिक नहीं पहुंचा तो परिजन शव लेकर गांव पहुंच गए। इसके बाद कंपनी के मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. देर रात आर्थिक मदद की बात कर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
2 महीने में दोनों भाइयों की मौत
दीपक के बड़े भाई अरविंद का भी दो महीने पहले निधन हो गया था। अब घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। परिवार के सदस्यों की हालत खराब थी। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि परिवार ने कार्रवाई से इनकार किया है. शिकायत मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।