मुजफ्फरनगर – महिला पहलवानों के यौन शोषण पर आगे की रणनीति बनाने पर अंतिम फैसला कल कुरुक्षेत्र में होने वाली सर्व जातीय महापंचायत में लिया जायेगा, सभी खाप चौधरी भी महिला पहलवानों के न्याय के लिये राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनसे बात करेंगी.
यह फैसला आज मुजफ्फरनगर के सोरम की खाप पंचायत में लिया गया है. पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों को हर हाल में न्याय मिलेगा, आज की खाप पंचायत में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित रखा गया है, जो कल 21 अक्टूबर को होगा. कुरुक्षेत्र सर्वजाति महापंचायत। बुलाई गई है, उसी में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि सभी खाप पंचायतें अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगी और उनसे महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाएंगी. राकेश टिकैत ने अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संतों द्वारा बुलाई गई बैठक पर भी कहा कि वह भी महिला पहलवानों के साथ संतों के पास जाएंगे और संतों से ही न्याय की अपील करेंगे.
.
News Source: https://royalbulletin.in/decision-in-khap-panchayat-of-soram-postponed-today-tomorrow-the-final-decision-will-be-taken-in-sarvajati-mahapanchayat-of-kurukshetra/53017