दिल्ली मेयर चुनाव: भाजपा ने शिखा राय को बनाया मेयर उम्मीदवार, डिप्टी मेयर की दौड़ में सोनी पांडेय – बीजेपी ने एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

0
42

दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बीजेपी ने इस बार एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर अपने दोनों उम्मीदवारों को बदल दिया है. इसके बाद बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भाजपा ने वार्ड-173 शिखा राय को मेयर व वार्ड-249 सोनी पांडेय को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया है.

शिखा राय और सोनी पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ पूर्व मेयर व वर्तमान पार्षद कमलजीत सहरावत, मीनाक्षी शर्मा, संदीप कपूर, अलका राघव व प्रिया कंबोज आदि मौजूद रहीं. गौरतलब है कि पिछली बार बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मेयर और कमल बांगड़ी को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया था.

.

This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here