
1 अप्रैल की रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली को जोड़ने वाले अधिकांश राजमार्गों पर टोल टैक्स में कम से कम 10% की वृद्धि की गई है। यह बढ़ोतरी कुछ कमर्शियल वाहनों पर 50 फीसदी तक है।Read Also:-आप के काम की खबर: आपका पैसा QR कोड स्कैन करते ही किसी और के खाते में भी जा सकता है, जानिए कैसे बचें ऑनलाइन फ्रॉड से
कार मालिकों को कम से कम 5 रुपये का अतिरिक्त टैक्स देना होगा। यूपी-हरियाणा में पड़ने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे पर अब 1.46 रुपये की जगह अब 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर टोल वसूला जाएगा। नोएडा-आगरा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर अभी तक टोल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। इन हाईवे पर जुलाई से सितंबर तक टोल टैक्स बढ़ाया जाता है।
हापुड़-गाजियाबाद-दिल्ली हाईवे (पिलखुआ-दिल्ली)
छोटे चार पहिया वाहन | 140 रुपए |
हल्के कॉमर्शियल या मिनी बस | 230 रुपए |
बस या ट्रक 2 एक्सल | 480 रुपए |
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
(इस हाईवे का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च 2021 को किया था। टोल वसूली 1 अप्रैल 2022 से शुरू होगी)
- कार चालकों को मेरठ से डासना (गाजियाबाद) तक 70 रुपये, इंदिरापुरम कट तक 105 रुपये और सराय काले खां दिल्ली तक 155 रुपये देने होंगे।
- दिल्ली के सराय काले खां से डासना गाजियाबाद के बीच कोई टोल नहीं लगेगा।
- सराय काले खां से रसूलपुर सिक्रोद (ईस्टर्न पेरिफेरल चेंज ओवर) 100 रुपये, भोजपुर तक 130 रुपये और मेरठ 155 रुपये तक।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
(एक्सप्रेसवे कुंडली से पलवल तक शुरू होता है। दोनों छोर हरियाणा में स्थित हैं। इस बीच 7 इंटरचेंज हैं जहां से वाहन चढ़ सकते हैं और उतर सकते हैं। 1 इंटरचेंज हरियाणा में और 6 इंटरचेंज उत्तर प्रदेश में है।)
- गाजियाबाद के डासना से दुहाई तक 10 रुपये की जगह टोल देना होगा।
- गाजियाबाद के दुहाई से मविंकला (बागपत) जाने के लिए 50 रुपये की जगह 55 रुपये देने होंगे.
- गाजियाबाद के दुहाई से पलवल के छज्जूनगर टोल प्लाजा तक 180 रुपये और डासना से छज्जूनगर तक 165 रुपये खर्च होंगे।
- बागपत के मविकलां से गाजियाबाद के दुहाई तक 55 रुपये और डासना तक 70 रुपये देने होंगे.
हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
बिजनौर के नगीना से काशीपुर (उत्तराखंड) तक 75 रुपये की जगह 80 रुपये कार के लिए देने होंगे। नगीना से काशीपुर तक हल्के मालवाहक वाहनों को 130 रुपये, बस-ट्रक के लिए 270 रुपये देने होंगे।
कानपुर राजमार्ग (टोल प्लाजा नवाबगंज)
वन-वे कार के लिए 90 रुपये, छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए 140 रुपये, बस-ट्रक के लिए 295 रुपये, तीन एक्सल वाहनों के लिए 325 रुपये, चार से छह एक्सल वाहनों के लिए 465 रुपये और सात या अधिक एक्सल वाले वाहनों के लिए 565 रुपये। टोल देना होगा।
अयोध्या राजमार्ग (अहमदपुर टोल प्लाजा)
हल्की कारों को 110 रुपये, छोटे वाणिज्यिक वाहनों को 175 रुपये एकतरफा देना होगा। इसी तरह बस-ट्रक (2 एक्सल) को 365 रुपये, तीन एक्सल वाहनों को 400 रुपये और सात एक्सल वाहनों को 695 रुपये देने होंगे।
रायबरेली हाईवे (शेखपुर टोल प्लाजा)
कार | 105 रुपए |
छोटे कॉमर्शियल वाहन | 170 रुपए |
बस-ट्रक | 360 रुपए |
सहारनपुर-अंबाला हाईवे
कार मालिकों को 220 की जगह 295 रुपये देने होंगे। माल वाहनों से 740 की जगह 814 वसूले जाएंगे। बड़े वाहन जहां 1160 रुपये टोल टैक्स दे रहे थे, बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें 1276 रुपये देने होंगे। देवबंद की दरें सहारनपुर जिले में टोल प्लाजा और देहरादून हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा में भी बढ़ोतरी हुई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।