
सोमवार यानी 23 अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी में रात 8 बजे के बाद भी बाजार खुले रह सकते हैं। यानि दिल्ली में सोमवार से बाजार पहले वाले समय के अनुसार खुलेंगे
उत्तरप्रदेश के बाद अब दिल्ली सरकार ने अनलॉक की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। सोमवार यानी 23 अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी में रात 8 बजे के बाद भी बाजार खुले रह सकते हैं। यानि दिल्ली में सोमवार से बाजार पहले वाले समय के अनुसार खुलेंगे। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए शनिवार को पाबंदियां हटाने संबंधी घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाजारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।’
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी फैलने के बाद से 12वीं बार एक दिन में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। इससे पहले 18, 24, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को भी मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस साल दो मार्च को भी दिल्ली में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था।
