मेरठ। शहर की बदहाली को लेकर युवा सेवा समिति ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों के गड्ढे और जलभराव की समस्या का समाधान कराने की मांग की।
– Advertisement –
मेरठ में युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट पर हंगामा कर दिया। आरोप है कि शहर में जगह-जगह पर गड्ढे, जलभराव और नाले टूटे पड़े हुए हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी निगम के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
शहर बदहाली से गुजर रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। शहर में गड्ढे और जलभराव की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर एसीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। कार्रवाई नहीं की गई तो युवा सेवा समिति फिर सड़कों पर उतरेगी।
.
News Source: https://royalbulletin.in/demonstration-and-uproar-by-the-youth-at-the-collectorate-regarding-the-plight-of-the-city/71320