मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा मामले में सीबीआई के गवाह रहे दिल्ली पुलिस के तत्कालीन उपायुक्त का बयान आज अदालत में दर्ज किया गया है और अगली सुनवाई 26 अप्रैल को तय की गई है.
2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड के समर्थन में दिल्ली जाने के दौरान रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों पर पुलिस फायरिंग के मामले में आज एडीजे-7 कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव. एडीजे-7 कोर्ट में आज सुनवाई बयान दर्ज किए गए। सीबीआई के वकील की ओर से चारों आरोपियों की मौत के संबंध में सत्यापन रिपोर्ट पेश की गई। एडीजे 7 शक्ति सिंह ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-the-rampur-tirahakand-in-muzaffarnagar-the-statements-of-the-deputy-commissioner-of-delhi-police/36314