मां दुर्गा की आरती में उमड़ रहे हैं श्रध्दालु
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों में मां दुर्गा के स्वरूपों के दर्शन करने तथा आरती में शामिल होने के लिए श्रध्दालु उमड़ रहे हैं।
हापुड के श्रीचंडी मंदिर व बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर,अतरपुरा चौपला पर मां पथवारी,फ्रीगंज रोड पर श्री देवीमंदिर पर रोजाना माः के स्वरूपों के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा है।श्री मंशादेवी मंदिर में माता रानी की महाआरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और मां का आशीर्वाद लिया।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
The post मां दुर्गा की आरती में उमड़ रहे हैं श्रध्दालु appeared first on Latest Hapur News ,Pilkhuwa News ,Simbhaoli हिन्दी समाचार & U.P india in hindi.
.
News Source: https://ehapurnews.com/devotees-are-thronging-in-the-aarti-of-maa-durga/