मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं ने भगवान खाटूश्यामजी का निशान उठाया, लगाए जयकारे

0
43

मुजफ्फरनगर। शहर के श्रद्धालुओं की एक मंडली ने भगवान खाटूश्यामजी का निशान उठाया और जयकारे लगाए। गांधीनगर निवासी एडवोकेट निशांत धीमान और उनके साथियों सीए आशीष जैन, दीपक कुमार, अक्षय जैन, तुषार धीमान, आकाश आदि समेत पूरी मंडली ने जयकारे के साथ भगवान खाटूश्यामजी के निशान उठाये और दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही दर्शन कर समस्त मुजफ्फरनगर वासियों के लिए बाबा श्याम से आशीर्वाद माँगा।

.

News Source: https://royalbulletin.in/devotees-of-muzaffarnagar-raised-the-mark-of-lord-khatushyamji-and-chanted/25166

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here