
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को यूपीआई 123पे लॉन्च किया। इसकी मदद से आपको न सिर्फ डिजिटल पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत होगी, बल्कि फीचर फोन के जरिए भी पेमेंट किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक, इससे भारत के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे।Read Also:-पुरानी कार खरीदी है तो चेक कर लें कहीं नकली कागज तो नहीं, इसी तरह एक गिरोह पुलिस ने पकड़ा
डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य
गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया था कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत 8 मार्च, 2022 को फीचर फोन के लिए यूपीआई डिजिटल भुगतान के लिए 24×7 हेल्पलाइन डिजीसाथी सिस्टम लॉन्च करेंगे। आपको बता दें कि फीचर फोन स्मार्टफोन नहीं हैं और वे केवल सामान्य सुविधाएं जैसे कॉल करना और संदेश भेजना। दास ने कहा था कि फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट की मुख्यधारा से जोड़ना बेहद जरूरी है। डिजिटल भुगतान के दायरे का विस्तार करने के लिए फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई आधारित भुगतान उत्पाद पेश किया जाएगा। जिसे मंगलवार को पेश किया गया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।