अरविन्द केजरीवाल को सीधी चुनौती: कुमार विश्वास बोले- हमारे खून-पसीने से बनी आप सरकार; जो लोग बाद में शामिल हुए, वे नहीं आएं खुद अरविंद सामने आकर बहस करें।

0
497
अरविन्द केजरीवाल को सीधी चुनौती: कुमार विश्वास बोले- हमारे खून-पसीने से बनी आप सरकार; जो लोग बाद में शामिल हुए, वे नहीं आएं खुद अरविंद सामने आकर बहस करें।

आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा के दुष्प्रचार के आरोपों से नाराज कुमार विश्वास ने अब सीधे अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है।

मशहूरकवी विश्वास ने गुरुवार को कहा, ‘अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं या किसी भी चौराहे पर।’

दरअसल, मोहाली में आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने गुरुवार सुबह कुमार विश्वास के उस वीडियो पर सवाल उठाया है, जिसमें कुमार ने केजरीवाल को खालिस्तान का समर्थक बताया है। केजरीवाल ने मुझसे कहा कि अगर मैं पंजाब का सीएम नहीं बना तो मैं एक स्वतंत्र देश का पीएम बन जाऊंगा।

चुनाव आयोग ने वीडियो के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
विश्वास के इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने देर शाम वीडियो क्लिप के प्रसारण पर रोक लगा दी है। आयोग ने कहा है कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा वीडियो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग ने तत्काल कदम उठाते हुए सोशल मीडिया और टीवी पर वीडियो के प्रसारण पर रोक लगा दी।

अपने खून-पसीने की मलाई चाटने वाला चिंटू बताया राघव को
राघव के बयान पर जब कुमार विश्वास से उनका रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”वह उस आत्ममुग्ध व्यक्ति (केजरीवाल) के बारे में कुछ चिंटू बोल रहे हैं, जो हमारी खून-पसीने की सरकारों के बाद मलाई चाटने आए हैं।” उन चिन्टुओं से कहना कि अपने आका को भेजो।।

राघव ने पूछा था कि पार्टी में विश्वास क्यों है?
इस पर राघव ने मीडिया के जरिए कहा कि अगर केजरीवाल ने 2017 में ऐसा कहा था तो कुमार विश्वास 2018 तक पार्टी में क्यों रहे? राज्यसभा में कुर्सी और पार्टी में मनचाहा पद नहीं मिला तो दुष्प्रचार शुरू हो गया। चड्ढा ने कहा कि कुमार विश्वास को पता था तो उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को यह बात क्यों नहीं बताई? चुनाव से एक-दो दिन पहले ऐसा क्यों कहा जा रहा है?

राघव चड्ढा ने कहा कि कुछ बेईमान ताकतें एक सुनियोजित साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी को बर्बाद करना चाहती हैं। इस संबंध में पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं। इसके बाद अज्ञातवास से बाहर आए कुमार विश्वास ने केजरीवाल को आतंकवादी बताते हुए फर्जी वीडियो जारी किया।

चंद मिनटों के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और कांग्रेस का सोशल मीडिया केजरीवाल को आतंकी कहने लगता है. तब भाजपा बुलाती है और कहती है कि केजरीवाल आतंकवादी है। इसके बाद चन्नी और पीएम ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा।

आतंकी वर्ल्ड क्लास स्कूल नहीं बनाता
चड्ढा ने विरोधियों से पूछा कि विश्व स्तरीय स्कूल किस आतंकवादी ने बनवाए हैं। किस आतंकी ने बनवाए वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल और मोहल्ला क्लीनिक? कौन सा आतंकवादी शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देता है। दिल्ली चुनाव में भी केजरीवाल को नक्सली कहा गया था। चड्ढा ने कहा कि ये लोग डरे हुए हैं कि अगर पंजाब में आप की सरकार बनी तो विरोधी राजनीति से डरेंगे और पैसा कमाने की दुकानें बंद हो जाएंगी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here