वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन से चालक व घायलों के शव को निकलवाया।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वाराणसी बाबतपुर फोरलेन पर काजीसराय के पास वाराणसी से बाबतपुर जा रहे एक ट्रेलर और शहर की ओर से आ रहे एक ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. सुबह हुई भीषण टक्कर के कारण दोनों वाहनों के केबिन क्षतिग्रस्त होकर कुचल गये. ट्रेलर में फंसे हरखपुर करहुआ थाना मालीपुर जिले के अंबेडकर नगर निवासी जगराज यादव पुत्र अमित यादव व रामबरन निवासी खलासी अशोक पुत्र को पुलिस ने बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, ट्रक चालक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो जाने के बाद उसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ट्रक चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। वाहन के कुछ हिस्सों को काटकर शव को निकाला गया। मृत चालक व उसके साथी घायल खलासी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. नाविक को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के कारण काफी देर तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।
.
News Source: https://royalbulletin.in/direct-collision-between-trailer-and-truck-in-varanasi-one-dead/36079