दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान को जुलाई 2020-21 के लिए ’’दूरस्थ शिक्षा’’ के आधा दर्जन पाठ्क्रमो के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के आयोग यूजीसी का अनुमोदन मिल गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला वेंक्टेश्वरा देश का 32 वां एवं यूपी का चैथा विवि बन गया है।
विवि संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डाॅ0राजीव त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि पिछले एक दशक से लगातार गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा देने एवं भारत सरकार के कडे मानको पर खरा उतरते हुए वेंक्टेश्वरा को ये ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 (डाॅ0) पीके भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, डाॅ0 नरोत्तम राव, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 सुरेश चुन्नी लाल, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सीपी कुशवहा, प्रदीप कुमार, मारूफ चैधरी, डाॅ0 संजीव सक्सेना, डाॅ0 स्मृति श्रीवास्तव, अंजलि शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।