जिला बदर को पुलिस ने जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे जिला बदर को गिरफ्तार किया है जो न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर चोरी-छिपे जनपद की सीमा के अंतर्गत रह रहा था। पुलिस ने गश्त को दौरान मिनाक्षी रोड से जिला बदर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मेरठ गेट पुलिस चौकी का फैजान है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ब्लैड बरामद किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Previous articleVIDEO: गंगा का जलस्तर बढ़ा, अस्थाई घाट डूबेNext articleनशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा
.
News Source: https://ehapurnews.com/district-badar-sent-to-jail-by-police/