जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, हापुड़ अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताहहापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी / अपर जिला जज डा० रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ श्रीमति प्रीति मोगा देखरेख में महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध तन्त्र एवं विभिन्न संस्थाओं के विषय में अवगत कराने के उद्देश्य से वाह्य न्यायालय, गढ़मुक्तेश्वर के प्रांगड़ में “अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह (दिनांक 04.03.2023 से 11.03.2023) के अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का मंच संचालन नायब तहसीलदार, गढ़मुक्तेश्वर श्री पवन यादव के द्वारा किया गया। प्रभारी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति / अपर सिविल जज ( जू० डि०), गढ़मुक्तेश्वर हापुड़, अंकुर सिंह सोलंकी ने उपस्थित महिलाओं को महिलाओं की समस्या के समाधान, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों से संबंधित भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 इत्यादि के उन प्रावधानों से अवगत कराया जो कि महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने हेतु उपयोगी है। हमारे (Resource Person) महिला अधिवक्ताओं नीलम एडवोकेट, शहनाज एडवोकेट, सबिहा एडवोकेट व मोना चौधरी एडवोकेट द्वारा यह बताया गया कि महिलाएं किसी से पीछे नहीं है व समाज में पुरुषों के समान अपना पूरा सहयोग दे रही हैं। उनके द्वारा अपने संबोधन में भारतीय संविधान में महिला व पुरुष दोनों को समान अधिकार दिये जाने के बारे जागरूक कराया गया व किसी भी उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के प्रेरित करते हुए महिलाओं के हितों को संरक्षित रखने वाले कानूनों की जानकारी से उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया। सी०एच०सी० गढ़मुक्तेश्वर में कार्यरत ए०एन०एम० डॉ० अंजली द्वारा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को लगने वाले टीकों के संबंध जानकारी दी गयी व इसके संबंध में उपस्थित महिलाओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री पवन यादव, अपर सिविल जज ( जू०डि०) गढ़मुक्तेश्वर अंकुर सिंह सोलंकी, बार अध्यक्ष श्री ओमपाल सिंह मावी, बार अध्यक्ष श्री खालिद चौधरी, बार सचिव श्री हिमांशु त्यागी, बार सचिव श्री दीपक कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार राघव एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। अन्त में नायब तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर श्री पवन यादव व प्रभारी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति / अपर सिविल जज ( जू०डि०), गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ अंकुर सिंह सोलंकी ने सफल संचालन के लिए अधिवक्तागण, कर्मचारीगण व उपस्थित समस्त महिलाओं का विशेष आभार व्यक्त किया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Previous articleचार धाम की पैदल यात्रा से लौट रहे नौजवानों का स्वागत
.
News Source: https://ehapurnews.com/district-legal-services-authority-district-court-hapur-international-womens-week/