हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के वेटलिफ्टर मोहित तेवतिया को एक लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। एकलव्य क्रीडा कोष के अंतर्गत कुल 30 खिलाड़ियों को लाभान्वित किया जाएगा जिसमें वेटलिफ्टर मोहित का नाम भी शामिल है। मोहित को बधाई देने वालों का तांता लगा है।यूपी क्रीडा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ नवीन सहगल की अध्यक्षता में लखनऊ में एक बैठक हुई जिसमें 30 खिलाड़ियों को एकलव्य क्रीडा कोष के तहत लाभान्वित करने का फैसला लिया गया। इसके लिए जनपद के वेटलिफ्टर मोहित तेवतिया का चयन भी हुआ है जिन्हें सहायता धनराशि के रूप में एक लाख रुपए मिलेंगे
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347
Previous articleएसपी का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगने का मामला, साइबर सेल जांच में जुटीNext articleबाइक रोककर फोन सुनने लगा युवक, दो संदिग्ध बाइक लेकर फरार
.
News Source: https://ehapurnews.com/mohit-teotia-the-weightlifter-of-the-district-will-get-the-assistance-of-one-lakh/