मतदाता जागरूकता बाइक रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडीहापुड, सूवि(ehapurnews.com):राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट हापुड़ पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता बाइक रैली को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में जिन छात्र-छात्राओं युवकों युवतियों की उम्र 18 साल पूरी हो गई वह सभी फार्म 6 भरकर मतदाता बनें और जो भी मतदाता हैं वे सभी आगामी सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करके जागरूक मतदाता होने का गौरव प्राप्त करें । लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान प्रतिशत बढ़ने से ही सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक सरकार के गठन में मतदाताओं की भूमिका सराहनीय रहती है। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सभी को वोटर बनने और मतदान करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण 2023 कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, चित्रकला स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , उप जिलाधिकारी हापुड़ सुनीता सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार, विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं स्काउट के बच्चे तथा शिक्षक , शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
Previous article35 महिलाओं ने लिया होममेड अगरबत्ती एवं धूपबत्ती निर्माण प्रशिक्षण
.
News Source: https://ehapurnews.com/dm-flagged-off-voter-awareness-bike-rally/