शामली। यूपी बोर्ड की परीक्षा के अंतिम दिन जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने शहर के वीवी इंटर कॉलेज सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
शनिवार को जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने शामली के वीवी इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह से जिले के सभी केंद्रों की जानकारी ली. डीएम ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व समस्त कर्मचारियों को बधाई दी.
इस मौके पर डीएम का स्वागत डीआईओएस सरदार सिंह व स्कूल प्रबंधन समिति ने भी किया. इस मौके पर प्राचार्य एसके आर्य, अनुराग शर्मा, डॉ. विजय, विजेंद्र सिंह, रमेश सरोज, कुलदीप मलिक, संदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/dm-inspected-vv-inter-college-center-in-shamli-checked-arrangements/16180