नशे का सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 210 नशीली गोलियां बरामद की है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस नगर पालिका मार्किट में गश्त कर रही थी कि नशे का एक सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान चैनापुरी के सुहेल के रुप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 210 नशीली गोलियां बरामद की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से
Previous articleपुलिस ने चार वारंटी दबोचे
.
News Source: https://ehapurnews.com/drug-peddler-caught-by-police/