मीरापुर। क्षेत्र के गांव भुम्मा में गृह कलह के चलते वृद्ध टावर पर चढ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने समझा बुझाकर टावर से नीचे उतरवाया।
क्षेत्र के गांव भुम्मा निवासी कल्लू पुत्र सूरत सिंह उम्र करीब 55 वर्ष शुक्रवार की दोपहर गृह कलह के चलते गांव में लगे एक बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। वृद्ध को टावर पर चढ़े देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार को दी।
ग्राम प्रधान पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से वृद्ध को समझा बुझाकर टावर से नीचे उतारा।
.
News Source: https://royalbulletin.in/due-to-civil-dispute-in-muzaffarnagar-the-old-man-climbed-the-tower-and-brought-it-down-after-persuasion/24878