सहारनपुर में खनन से लदे डंपर ने बाइक सवार को कुचला,डेढ़ साल की बेटी की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल

0
24

सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर थाना नागल के अंतर्गत गांव साधारण सिंह चौराहे पर खनन से भरे डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे 26 वर्षीय नईम की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

नागल के थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि हादसे में नईम की पत्नी 23 वर्षीय रूकसाना की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नईम का चार साल का बेटा साद भी घायलों में  शामिल है जबकि नईम की डेढ़ वर्षीय बेटी अरफा की मौत जिला अस्पताल में हुई है। एसएचओ प्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया हैं। डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। खनन से भरा डंपर यूपी 15 डीटी

.

News Source: https://royalbulletin.in/dumper-laden-with-mining-crushed-bike-rider-in-saharanpur-one-and-a-half-year-old-daughter-died/78213

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here