ई-संजीवनी ओपीडी एप के जरिए घर बैठे कराइए कोरोना का इलाज, समझिए पूरी प्रक्रिया को

0
269

कोरोना वायरस के कहर के बीच सामान्य मरीजों को अस्पताल की बजाय घर बैठे ही चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा। इसके लिए शासन ने सी-डैक की सहायता से ‘ई-संजीवनी ओपीडी’ नाम से एप तैयार किया है। इस पर मरीज टेलीमेडिसिन की सुविधा की तरह समस्या बताकर ई-ओपीडी की तर्ज पर उपचार पा सकेंगे।

एप के जरिए मरीज संबंधित चिकित्सक से वीडियो कॉल पर भी परामर्श ले सकेंगे। कोरोना काल में लोग अस्पताल जाकर ओपीडी में सेवाएं लेने में कम रुचि दिखा रहे हैं। एप की मदद से ऐसे लोग भी इलाज करा सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर पर एप निश्शुल्क उपलब्ध है। इस संबंध में परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

ई-संजीवनी एप पर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सकों को पंजीकृत किया जाएगा। एप पर निर्बाध परामर्श देने के लिए चिकित्सकों के पास कंप्यूटर व इंटरनेट सेवा रहेगी। जिनके पास ये दोनों चीजें उपलब्ध नहीं है, उन्हें इसे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here