नोएडा। सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल में बीती रात कोरोना संक्रमित 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को जिम्स से कोविड-19 अस्पताल रेफर किया गया था। बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मरीज खून की कमी के साथ अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थे। मरीज के कुछ अंग काम नहीं कर रहे थे।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग को इलाज के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां टेस्ट के दौरान उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार रात एंबुलेंस से नोएडा के सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल लाया गया. वह वहीं मर गया। उन्होंने बताया कि मरीज पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित थे।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने पहले मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. इस कारण इलाज कराने में देरी हुई। जिससे वृद्ध की मौत हो गई।
.
News Source: https://royalbulletin.in/an-old-man-died-of-corona-infection-in-noida-the-relatives-created-a-ruckus/36433