यूपी में गन्ना समितियों के चुनाव टले , अब जून में होंगे, नया कार्यक्रम हुआ जारी

0
89

लखनऊ उत्तर प्रदेश में गन्ना समितियों के चुनाव अचानक टाल दिए गए हैं, अब यह 20 जून के बाद शुरू होंगे और 18 जुलाई तक पूर्ण किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडे ने बताया कि 12 जनवरी 2023 द्वारा गन्ना विभाग की सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई गई थी लेकिन मुरादाबाद, बुलंदशहर, बिजनौर के जिलाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में सहकारी समितियों के चुनाव की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गई है और स्थानीय निकाय के चुनाव की तैयारियां भी चल रही है।

जिसके चलते फिलहाल गन्ना समितियों के चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि उक्त अनुरोध के चलते गन्ना विभाग की प्रारंभिक समितियों के निर्वाचन फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं, अब 20 जून को अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को गन्ना समिति के डेलिगेट्स का चुनाव होगा 17 जुलाई को डायरेक्टर चुने जाएंगे और 18 जुलाई को सभापति, उपसभापति और अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/elections-of-sugarcane-committees-in-up-postponed-now-new-program-will-be-released-in-june/24702

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here