हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी में उधार दिए गए रुपए मांगने पर पिस्टल से गोली चलाने का मामला सामने आया है। राहत की बात यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गोली चलने से क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर छह नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना बाजार निवासी गुलफाम ने कुछ समय पहले आवास विकास कॉलोनी के कय्यूम और करीम पुरा निवासी राशिद को 10 लाख रुपए उधार दिए थे। आरोपी पैसे नहीं लौटा रहे थे। गुलफाम ने सख्ती से तकादा किया और 16 अप्रैल को पीड़ित ने आरोपियों को आवास विकास अपने भाई के घर बुलाया जिसके पश्चात आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ बताए गए पते पर रात करीब 1:00 बजे पहुंचे जहां वह गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर मारपीट की। इसी बीच पिस्टल से आरोपी ने गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। भीड़ को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने छह नामजद करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Previous articleचार चोरियों के लिए जिम्मेदार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
.
News Source: https://ehapurnews.com/fired-after-entering-the-house-incident-captured-in-cctv/