एडीजी अखिल कुमार।
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गोरखपुर जब सीसीटीवी कैमरों के राडार पर आया तो बदमाशों ने अपराध का तरीका ही बदल दिया। चेहरे पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहनकर वह अब पहचान छिपाकर अपराध को अंजाम दे रहा है।
हालांकि शहर में कैमरों की संख्या अधिक होने के कारण वे पुलिस से बच नहीं पा रहे हैं। एडीजी अखिल कुमार ने पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और मास्क व हेलमेट वाली रेसर बाइक की चेकिंग करने का आदेश दिया है, ताकि बदमाश भाग न सकें.
जानकारी के मुताबिक, हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पुलिस को फुटेज तो मिल गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। यही वजह है कि शिनाख्त के बाद जहां पुलिस आरोपी को चंद घंटों में दबोच लेती है, वहीं दूसरी शिनाख्त नहीं होने से पुलिस की मेहनत बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में पारा 42 डिग्री के करीब पहुंचा, भीषण गर्मी
मोबाइल लूट, चोरी या मारपीट जैसी घटनाओं में बदमाशों ने मुंह छिपाकर अपराध को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की। थोड़े समय के लिए वह कामयाब भी हो रहा है, लेकिन पुलिस के चंगुल से नहीं बच पा रहा है।
घटना के बाद जब फुटेज सामने आती है तो सवाल उठता है कि बदमाश को पकड़ने में कितना समय लगा, जिससे पुलिस अब अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. पुलिस ने ऐसे लोगों की जांच शुरू कर दी है, खासकर रात में।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala