Facebok शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए लाया नया Collab ऐप, चीनी ऐप TikTok से मुकाबला

0
269

Facebook ने अपना शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप कॉलब (Collab) लॉन्च किया है। इस ऐप से यूजर म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकते हैं।

Facebok शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए लाया नया Collab ऐप, चीनी ऐप TikTok से मुकाबला

  • फेसबुक का यह ऐप अभी बीटा वर्जन के लिए लॉन्च हुआ है।
  • इसे कंपनी अभी इन्वाइट-ओनली ऑप्शन के साथ iOS प्ल्टफॉर्म पर ऑफर कर रही है।

Collab में कई फीचर्स मिलेंगे

  • खास बात है कि ऐप पर एक साथ तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एडिट करके एक बना सकते हैं।
  • यहां से इस वीडियो को डायरेक्टर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं।
  • इस ऐप से फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है।
  • गिटार बजाकर, ड्रम बजाते, गाना गाते हुए भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इसमें अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं।

TikTok से होगा मुकाबला

फेसबुक इस ऐप से टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है। इसे अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here