सिसौली। भाकियू की मासिक पंचायत आज किसान मुख्यालय सिसौली में हुई। जिसमें भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने उपस्थित समुदाय से निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से भाग लेने का आग्रह किया। निकाय चुनाव में अपनी पसंद के सामाजिक व अच्छी छवि वाले प्रत्याशी को वोट देकर सफल बनाएं। कहीं भी हिंसा समाज के लिए हानिकारक है।
चौधरी नरेश टिकैत ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस और प्रशासन 15-20 साल पुराने आंदोलन मुकदमों के नाम पर किसानों को डरा रहा है. किसानों में काफी रोष है जिसका खामियाजा भविष्य में राज्य और केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए। पंचायत की अध्यक्षता महंत निजानन्द व संचालन ओमपाल मलिक ने किया।
पंचायत में कमल मित्तल, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाकियू नेता विकास शर्मा, मास्टर ओमपाल बंजी, गौरव बाल्यान, उपेंद्र चौधरी, अमरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
.
News Source: https://royalbulletin.in/farmers-should-take-part-in-civic-elections-peacefully-naresh-tikait/36092