किसानों ने मांगा गन्ना भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापनदेकर गन्ने के बकाया का भुगतान व वर्षा से नष्ट हुई फसल की भरपाई का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
सगंठन के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने बताया कि हापुड़ के सिम्भावली शुगर मिल की ओर 400 करोड़ रुपए व ब्रजनाथपुर शुगर मिल की ओर 185 करोड़ रुपए किसानों का बकाया है। किसान आर्थिक संकट में है। किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान दिलाया जाए। वर्षा व ओला वृष्टि से नष्ट हुई फसल का आंकलन करा कर मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर कैलाश पहलवान, राधे लाल त्यागी, अनिल हुण, यशवीर चौधरी आदि उपस्थित थे।
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद
Previous articleजुआ खेलने का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की
.
News Source: https://ehapurnews.com/farmers-asked-for-sugarcane-payment-2/