आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों की महापंचायत : भोजपुर टोल पर एक समान मुआवजे के लिए बैठेंगे किसान, राकेश टिकैत भी आएंगे; पुलिस-पीएसी तैनात

0
528
आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों की महापंचायत : भोजपुर टोल पर एक समान मुआवजे के लिए बैठेंगे किसान, राकेश टिकैत भी आएंगे; पुलिस-पीएसी तैनात

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसान आज भोजपुर टोल प्लाजा के पास एक समान मुआवजे की मांग को लेकर महापंचायत करेंगे. इसमें बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत को बुलाया गया है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है।

एक्सप्रेस-वे से जुड़े कई मुद्दों को लेकर 5 अगस्त को मोदीनगर तहसील में भारतीय किसान संघ की पंचायत हुई. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को भोजपुर टोल प्लाजा पर महापंचायत बुलाई जाएगी। इसमें आसपास के गांवों के हजारों किसानों को बुलाया गया है. इसके लिए प्रमुख किसान नेता पिछले कई दिनों से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत ने महापंचायत में आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. वह दोपहर करीब एक बजे महापंचायत पहुंचेंगे।

dr vinit

तीन कंपनी पीएसी तैनात

पुलिस महापंचायत को देखते हुए अलर्ट पर है। भोजपुर टोल प्लाजा पर तीन कंपनियों आरआरएफ (पीएसी) के अलावा मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, भोजपुर आदि कई थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसान महापंचायत में भी अहम ऐलान कर सकते हैं, एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियां ​​भी इसे लेकर सतर्क हैं.

ankit

किसानों की प्रमुख मांगें

  1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे में अधिग्रहित जमीन का सभी किसानों को समान मुआवजा मिले
  2. रेलवे की तर्ज पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अधिग्रहीत जमीन में हर खाताधारक को साढ़े पांच लाख का मुआवजा।
  3. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर थलहटा में शाहजहांपुर-मोदीनगर रोड पर बनेगा एलिवेशन
  4. एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान डंपर चलने से टूटी सड़कों का निर्माण कंपनी द्वारा कराया जाए।
  5. हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर भोजपुर से मोहिदिनपुर-खरखोड़ा तक एक्सप्रेस-वे के बराबर शेष हाईवे भूमि पर सर्विस लेन बनाई जाए।
advt.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here