Home Breaking News दस साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने के मामले को लेकर किसान को...

दस साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने के मामले को लेकर किसान को एक और आंदोलन को रहना होगा तैयारः राकैश टिकैत

जयपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों को अब दस साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने के मामले को लेकर एक और बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा।

टिकैत आज यहां जाट महाकुंभ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को अब एक बार फिर बड़ा आंदोलन चालू करना पड़ेगा और उसके लिए तैयारी रखनी होगी क्योंकि दस साल पूराना ट्रेक्टर बंद होगा यह पोलिसी सरकार की आ गई हैं।

उन्होंने कहा कि कौनसा किसान है जो दस साल पुराना ट्रेक्टर बदल देगा। कोई नहीं बदल सकता। इसलिए एक बड़ा आंदोलन फिर किसान मंच पर होगा। राजस्थान वाले एवं समाज के लोग मोर्चे को संभालने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार कोई हो चाहे केन्द्र या राज्य, हम किसी पार्टी के खिलाफ नही हैं लेकिन सरकार की गलत पोलिसी होगी तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर दस साल काम में लेने के बाद टैंक का काम करेगा और उसको सड़कों पर लेकर रखना। ये टैंक वो ही है जो चार लाख ट्रेक्टर दिल्ली में किसान आंदोलन के समय गये थे। उन्होंने कहा कि इनकी कहां, कब जरुरत पड़ेगी, समय आयेगा तब बताया जायेगा।

टिकैत ने कहा कि मोटे अनाज की बात की जा रही है लेकिन उसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून भी मिलना चाहिए तो राजस्थान का किसान बच जायेगा। उन्होंने कहा कि मगर सरकार यह नहीं देगी। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन छीनने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आंदोलन करना पड़ेगा।

उन्होंने महाकुंभ में आई गायक अजय हुड्डा की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस टीम के कलाकारों ने किसान आंदोन में बढ़चढकर हिस्सा लिया और इनमें कई को नोटिस भी मिले । उन्होंने जाट महाकुंभ के शानदार एवं इतने बड़े आयोजन के लिए राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील एवं उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/farmers-will-have-to-be-ready-for-another-movement-on-the-matter-of-shutting-down-ten-years-old-tractors-rakesh-tikait/16545

The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera
Exit mobile version