मेरठ में शार्ट सर्किट से फलों की दुकानों में भयंकर आग, पाया काबू

0
31

मेरठ। देर रात हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से फुटपाथ पर रखे फल के खोखे में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। एक के बाद एक खोखे आग की चपेट में आने लगे। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से करंट उतर आया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइन कटवा कर कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

कंकरखेड़ा स्थित कस्बा चौकी के पास फल के खोखे के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। देर रात हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारी नीचे रखे फलों के खोखों पर गिरी। जिसे खोखों में भयंकर आग लग गई। एक के बाद एक खोखा जलने लगा। ऊंची.ऊंची आग की लपटें हाईटेंशन लाइन के तारों तक पहुंची तो एक तार टूटकर खोखे पर गिर गया। करंट उतरने लगा। लेकिन बारिश होने के कारण करंट दूर तक फैल गया।

आग लगने की जानकारी मिलने पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी और विद्युत विभाग कर्मचारियों को फोन कर लाइन कट करने को कहा। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/fierce-fire-found-in-fruit-shops-due-to-short-circuit-in-meerut/25088

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here