मेरठ 07 मार्च (प्र)। खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित दो भाइयों की दवा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर जनपद मेरठ के हापुड़ से दमकल व अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र धीरखेड़ा में हापुड़ निवासी दो भाइयों दर्पण सिंह और राजाराम की फैक्ट्री में खेती में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बनती हैं. बीती देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लग गई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी दर्शन गोयल की हापुड़-मेरठ सीमा स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री है. बीती रात पीड़िता फैक्ट्री पर ताला लगाकर घर लौटी थी। देर रात फैक्ट्री से आग की लपटें व धुआं उठता देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने फोन कर फैक्ट्री मालिक व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पीड़ित व्यवसायी मौके पर पहुंच गया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री का टीनशेड तक जलकर खाक हो गया।
कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इसके बाद मेरठ, गाजियाबाद से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने कहा कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आग किस वजह से लगी।
वहीं, सूचना पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह, सीओ किठौर रुपाली राय व एसपी हापुड़ व एसडीएम मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
.
News Source: https://meerutreport.com/fierce-fire-in-pharmaceutical-factory-under-suspicious-circumstances-loss-of-lakhs/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=fierce-fire-in-pharmaceutical-factory-under-suspicious-circumstances-loss-of-lakhs