फिल्म एक्टर सोनू सूद: सड़क हादसे में घायल हुए शख्स की जान सोनू सूद ने बचाई, अस्पताल में ले जाकर कराया खुद इलाज, देखें वीडियो

0
452
फिल्म एक्टर सोनू सूद: सड़क हादसे में घायल हुए शख्स की जान सोनू सूद ने बचाई, अस्पताल में ले जाकर कराया खुद इलाज, देखें वीडियो

अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वह इस वीडियो को लेकर चर्चा में रहे हैं। दरअसल, इस वायरल हो रहे वीडियो में सोनू सूद खुद सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक की मदद के लिए आगे आए और उसे गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते नजर आ रहे हैं। इस नेक काम को कर एक्टर ने एक बार फिर इंसानियत की एक और मिसाल कायम की, जिसके लिए देशभर से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सोमवार का है और यह घटना पंजाब के मोगा की है।Read Also:-VIDEO -हैरतअंगेज रेस्क्यू: पैर फिसलने के बाद युवक पहाड़ी के ऊपर बीच में 2 दिन तक फंसा रहा, इंडियन एयरफोर्स ने बहादुरी से बचाया

सोनू के चैरिटी फाउंडेशन ने शेयर किया वीडियो
वीडियो को सोनू के चैरिटी फाउंडेशन पेज ने शेयर किया था। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, ”हर जिंदगी मायने रखती है.” रिपोर्ट के मुताबिक घटना पंजाब के मोगा फ्लाईओवर पर हुई, जहां से सोनू गुजर रहा था। बगल में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत देखी तो वह युवक की मदद करने से खुद को रोक नहीं पाया और अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बचाने में जुट गया।

जानिए घायल युवक का हाल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू कुछ लोगों के साथ बेहोश युवक को कार से उतारकर अपनी गोद में लेकर दूसरी कार में शिफ्ट कर रहा है। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में नजर आ रही हैं। सोनू के इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद घायल शख्स को फौरन अस्पताल ले गए. लड़के का अस्पताल में समय पर इलाज कराया गया और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। वह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। पिछले दो वर्षों में चल रही COVID-19 महामारी के दौरान सैकड़ों लोगों की मदद करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई है। अभिनेता के प्रशंसक उन्हें ‘असली हीरो’ कहते हैं।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here