हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर सोमवार की रात सेंचुरी के सामने स्थित किराना व ऑटो पर कवर चढ़ाने की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग ने अपनी चपेट में सिलेंडर को भी ले लिया। सिलेंडर फटते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। सेंचुरी के कर्मचारियों व दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो यह बढ़ सकती थी।
आपको बता दें कि दिल्ली रोड पर स्थित सेंचुरी के सामने दो दुकानों में किन्हीं कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास मौजूद क्षेत्रवासियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। राहगीरों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम व सेंचुरी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दोनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पाया लेकिन इस दौरान करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Previous articleहापुड़ में तापमान 40 डिग्री पार, स्कूलों का समय बदला
.
News Source: https://ehapurnews.com/fire-broke-out-in-two-shops-cylinder-exploded/